HEADLINES

औरैया में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

फोटो

– मुखबिर की सूचना पर कबाड़ की दुकान से पकड़ा गया आरोपित

औरैया, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में सहार थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित लम्बे समय से कबाड़ की दुकान पर चप्पल इकट्ठा करने का काम कर रहा था।

जानकारी के अनुसार पुलिस काे मुखबिर से सूचना मिली कि कबाड़ की दुकान पर काम करने वाला एक युवक स्थानीय भाषा बोलने में असमर्थ है। संदेहास्पद मामला होने पर सहार थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम इस्लाम पुत्र शौरियातुल्ला निवासी ग्राम दामोदर, तहसील फुलथला, जनपद खुलना, बांग्लादेश बताया। पुलिस के अनुसार युवक के पास भारत में निवास करने से सम्बंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। सहार पुलिस ने इस्लाम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर जेल भेज दिया गया।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की सूचना सम्बंधित खुफिया एजेंसियों को भी दी गई है, ताकि आरोपी के नेटवर्क और भारत आने के कारणों की जांच की जा सके। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और सतर्क हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top