
रायपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में पर्स स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग बालकों को पुलिस ने आज हिरासत में लिया है। आरोपितों के कब्जे से स्नेचिंग किया गया पर्स, एक हजार रुपये नगदी, पीड़िता के दस्तावेज और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन बरामद किया गया है। तीनों बालकों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि, 10 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में यह वारदात हुई थी। पीड़िता सविता राय पैदल घर जा रही थी, तभी एक्टिवा पर सवार तीन बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया। स्नेचिंग के दौरान वह नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर और नाक में चोट लगी। पर्स में नगदी और कागजात थे। पीड़िता की शिकायत पर थाना गुढ़ियारी में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसएसपी के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गुढ़ियारी की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, पीड़िता व आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर से मिली सूचना और वाहन की पहचान के आधार पर गुरुवार काे तीन नाबालिग बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उनके पास से पर्स, नगदी, दस्तावेज और एक्टिवा जब्त कर तीनों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
