
मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर कुदारन के पास गुरुवार शाम लगभग छह बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
अहरौरा थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि अहरौरा से अदलहाट की ओर पैदल जा रहे युवक को पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान बसंत कुमार (35) पुत्र पन्नालाल निवासी डाफी, वाराणसी जनपद के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
