
गोरखपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मण्डलायुक्त अनिल ढ़ींगरा ने गुरुवार काे गोरखनाथ थाने के सभागार में आगामी विजयादशमी पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की शोभा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मार्ग में जहां पर खराब सड़कें हों, उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए। विद्युत विभाग शोभा यात्रा मार्ग में आने वाले ढीले तारों, ट्रान्सफार्मरों को ठीक कराए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्ग में रखे निर्माणाधीन भवनों की सामग्रियों/मलवा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। बैठक में डीआईजी एस चन्नप्पा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी ने पैदल भ्रमण कर शोभायात्रा के मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी माैजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
