RAJASTHAN

कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के पदों की भर्ती की रद्द

कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के पदों की भर्ती की रद्द

अजमेर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती नियमों में संशोधन के कारण कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञापन संख्या 24/2024-25 को किया वापस ले लिया है। आयोग ने 574 पद पर भर्ती जारी की थी। अब यह भर्ती नए सिरे से अभ्यर्थियों से आवेदन मांग कर की जाएगी

आयाेग के सचिव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के पदों के लिए 13 दिसंबर 2024 को विज्ञापन जारी किया था उसे आयोग ने वापस ले लिया है। आयोग सचिव ने बताया कि ऐसा कार्मिक विभाग की अधिसूचना ​दिनांक 16 सितंबर 2025 द्वारा भर्ती से संबंधित सेवा नियमों में संशोधन किए जाने के फलस्वरूप किया गया है। उक्त भर्ती के लिए ​वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। भर्ती आवेदन के लिए अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top