Madhya Pradesh

जबलपुरः मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का किया अवलोकन

जबलपुरः मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का किया अवलोकन

– बंदी गृह में पिता-पुत्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

जबलपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को सन 1857 की क्रांति के नायक गोंडवंश के शासक जनजातीय समाज के गौरव राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 168 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए जबलपुर पहुंचे। उन्होंने यहां अमर शहीद पिता-पुत्र की शौर्य और पराक्रम को संजोने के लिए यहाँ बनाये गये संग्राहलय का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संग्रहालय परिसर स्थित बंदी गृह में राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसी बंदी गृह में अंग्रेजों ने पिता-पुत्र राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को बलिदान के पूर्व कैद कर रखा था। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संग्रहालय की प्रत्येक गैलरी का भ्रमण भी किया तथा राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के शौर्य और पराक्रम पर केंद्रित लघु फिल्म देखी।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायकगण अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे, संतोष वरकड़े एवं नीरज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top