बीरभूम, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । एडवांस्ड सोसायटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेसेस (एएसएफएचएम) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर गुरुवार को रामपुरहाट में श्यामपहाड़ी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप साहा पर हुए हमले की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। आरोप है कि गुरुवार सुबह स्कूल गेट पर पहले से एकत्र स्थानीय असामाजिक तत्वों ने संदीप साहा पर हमला कर दिया। रामपुरहाट पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया और सुरक्षा की दृष्टि से थाने ले गई। वर्तमान में वे रामपुरहाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। एएसएफएचएम ने उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और कहा है कि संगठन उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
एएसएफएचएम के जिला सचिव प्रणब महारा और संस्था के गवर्निंग बॉडी के सदस्य अभिजीत मित्रा लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
एएसएफएचएम के महासचिव श्री चंदन मइती ने कहा कि वे शुक्रवार सुबह सियालदह–रामपुरहाट तारा मां एक्सप्रेस से बीरभूम जा रहे हैं और संगठन संदीप साहा के साथ हर संभव प्रयास, कदम और शक्ति के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी हेडमास्टर्स और सदस्यों से एकजुट रहने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
