Uttar Pradesh

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने की 71 महिला अपराध मामलों की जनसुनवाई

पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनसुनवाई कयती राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर।

मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन स्थित मां विंध्यवासिनी सभागार कक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महिला अपराधों से संबंधित मामलों की जनसुनवाई की। इस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह भी मौजूद रहे।

जनसुनवाई में महिला अपराधों से जुड़े 71 मामलों की सुनवाई की गई। आयोग अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को मामलों के शीघ्र और प्रभावी निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही फरियादी महिलाओं को उनके अधिकारों और महिला संबंधी कानूनों के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में दहेज प्रथा के दुष्परिणामों पर भी चर्चा हुई। विजया रहाटकर ने मौजूद अधिकारियों और फरियादियों को दहेज न लेने और न देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top