




गोरखपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंग्रेजी विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने गुरूवार काे कला संकाय में अंग्रेजी विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर करने आए छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता कला संकाय, सहायक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉक्टर रजनीश पांडे एवं विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता मुर्मू ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ आरंभ किया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विभाग के ही शिक्षक डॉक्टर अमोद कुमार राय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग अध्यक्ष ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा विभाग में पठन- पाठन के अलावा जो अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियां आयोजित की जाती है उनसे भी छात्र- छात्राओं को परिचित कराया ।
उन्होंने बताया कि यह विभाग 1956 में जब विश्वविद्यालय स्थापित हुआ था तो शुरुआती 6 विभागों में से एक था और इस विभाग ने एक से एक बढ़कर सफल व्यक्तित्व समाज को सौंपा है। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर बीना बत्रा कुशवाहा ने बहुत ही विस्तार से अधिष्ठाता छात्र कल्याण के द्वारा छात्र-छात्राओं के कल्याण एवं उन्नयन हेतु जो विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं, गतिविधियां संचालित की जाती है उनके बारे में विस्तार से बताया। साथ ही वे अपने साथ प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ रजनीश पांडे को लेकर आई थी जिन्होंने छात्र-छात्राओं को बहुत ही खूबसूरती के साथ व्यवहारिक उदाहरण देते हुए ओरल हाइजीन के बारे में बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि जीवन में कभी भी गुटखा, पान या तंबाकू का सेवन ना करें ।
प्रोफेसर राजवंत राव, अधिष्ठाता कला संकाय ने छात्र-छात्राओं से बहुत ही अच्छी बातें की। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि छात्र-छात्राओं को रिजेक्शन अथवा असफलता का सामना कैसे करें इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए । आज समाज में छात्र-छात्राएं अपने आप को बहुत अकेला और कमजोर पाते हैं और इसके परिणाम स्वरुप कई बार वे आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। इसलिए भारतीय ज्ञान परंपरा में दीक्षारंभ का जो महत्व है उसे आज के परिवेश को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ बहुत ही सकारात्मक वातावरण में पठन-पाठन किया जाना चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना तो दी ही साथ ही अंग्रेजी विभाग की भी बहुत दिल खोल कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विभाग कला संकाय के सबसे वाइब्रेट विभागों में से एक है ।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विभाग के सभी शिक्षकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को अतिरिक्त गरिमा प्रदान की। प्रो हुमा जावेद, प्रो आलोक कुमार, प्रो अजय कुमार शुक्ल, प्रो शिखा सिंह, प्रो अवनीश राय, डॉ पंकज सिंह तथा डॉ कल्पना दिवाकर की पूरे समय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं यथा सुंदरम, गौरव, राज वैभव, हर्षिता, तंजीम, अंजली, लक्ष्मी मिश्रा, अनुष्का आदि का बहुत ही विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
