Uttar Pradesh

डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Photo

बाराबंकी 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला अस्पताल में गुरुवार को डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी, जलभराव और लापरवाही सामने आई। दीवारों पर जाले, ब्लड बैंक की अलमारियों पर धूल और हर्बल गार्डेन में खरपतवार देख मंत्री भड़क उठे। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों का एक दिन का मानदेय रोकने और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने ब्लड बैंक का स्टॉक रजिस्टर देखा और पर्याप्त ब्लड यूनिट मिलने पर संतोष जताया, लेकिन गंदगी देख नाराज हो गए। वाटर कूलर की संख्या बढ़ाने और जाले साफ कराने को कहा। एक्सरे कक्ष व डायलिसिस यूनिट के पास जलभराव और मच्छरों के लार्वा पाए जाने पर सफाई सुपरवाइजर को फटकार लगाई। मंत्री ने फर्जी सफाई कर्मियों पर भी जांच कराने के निर्देश दिए।

सीएमएस कक्ष में लटकती वायरिंग पर तीखी टिप्पणी करते हुए इसे तत्काल दुरुस्त कराने को कहा। उन्होंने सीएमओ को सीएचसी, पीएचसी और आरोग्य मंदिरों का भी नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

वार्ड में भर्ती मरीजों ने मंत्री के सामने तकिया और बेडशीट न मिलने, नर्सों के खराब व्यवहार और अन्य कमियों की शिकायतें रखीं। जिस पर डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी।

अस्पताल का स्क्रैप बेचकर सुविधाएं बढ़ाओ

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल की छतों पर पड़ा स्क्रैप और कबाड़ वाहनों को बेचकर उससे मिलने वाली रकम को मरीजों की सुविधाओं पर खर्च किया जाए। रोगी कल्याण समिति के बजट से अस्पताल का सौंदर्यीकरण और पार्कों की सफाई कराने का निर्देश दिया।

चिकित्सकों व कर्मचारियों की शिकायतों की जांच होगी

निरीक्षण के दौरान भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम के सामने चिकित्सकों पर बाहर से दवाएं-जांच लिखने और ऑपरेशन के नाम पर वसूली की शिकायत की। फार्मासिस्टों की मनमानी का भी मुद्दा उठा। मंत्री ने सीएमओ व सीएमएस को जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top