
पन्ना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के दक्षिण पन्ना वनमण्डल अंतर्गत वनपरिक्षेत्र शाहनगर की बीट उमरिया में गुरूवार को नर और मादा तेंदुआ मेटिंग (प्रजनन व्यवहार) करते हुए दिखाई दिए। यहाँ विकसित हरियाली और सुरक्षित वातावरण अब वन्यजीवों के लिए आकर्षक आवास का रूप ले चुका है।
वीडियो में तेंदुआ जोड़ी सड़क किनारे वृक्षारोपण क्षेत्र की पत्थर खखरी पर प्रजनन करते और फिर झाड़ियों की ओर बढ़ते हुए साफ़ दिखाई देती है। तेंदुआ सामान्यतः अकेले रहना पसंद करता है और शर्मीले स्वभाव के कारण दिन में कम नजर आते हैं। ऐसे में नर और मादा तेंदुए का एक साथ प्रजनन करते हुए दिखना दुर्लभ घटना है। यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र सुरक्षित है और तेंदुओं की संख्या को बनाए रखने के लिए प्राकृतिक प्रजनन चक्र सक्रिय है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
