Madhya Pradesh

150 कैरेट कीमती करोड़ों के हीरे का मामला पहुंचा पुलिस थाने, पार्टनरों पर हड़पने का आरोप

हीरा चोरी की शिकायत करने वाला
150 कैरेट का हीरा

पन्‍ना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । रत्नगर्भा नगरी पन्ना में एक ऐसा अजीब गरीब मामला प्रकाश में आया है जिसमें अब तक सबसे बडा हीरा जिसका वजन 150 कैरेट बताया गया है कि जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रूपये है जिसको पार्टनरों द्वारा हड़पने की शिकायत थाना कोतवाली पन्ना में की गई है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार दिये गये शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि जयवहादुर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी इटमा गोरहाई थाना तहसील राम नगर जिला मैहर का निवासी हू मैं हीरा कार्यालय से हीरा खनन के लिए पटटा लिया था जिसका पुस्तक क्रमांक 45 पटटा क्रमांक 0062 खसरा नं0 102/1 दिनांक 13 फरवरी 2025 को जारी हुआ था जिसमें कृष्णा कल्याणपुर पटी में खदान चालू किया था जिसमें मेरे साथ पार्टनर के रुप में किशोर खोडें निवासी इन्दौर, नरेन्द्र कुमार सेन निवासी विलखुरा जिला पन्ना, दयाराम पटेल निवासी विलखुरा, महेन्द्र सिंह गौड़ ग्राम मठली, प्रकाश पटेल ग्राम विलखुरा उक्त सभी लोगो के साथ मिलकर खादान का काम कर रहा था 5 सितंबर 2025 को मेरे खदान में हीरा प्राप्त हुआ। जिसका अनुमानित बजन 150 कैरेट के लगभग दयाराम द्वारा बताया गया तथा मेरे एक पार्टनर किशोर खोड़े निवासी इन्दौर वालो के मो0 में फोटो भेजा अन्य पार्टनरों को नहीं दिखाया बोला जब इन्दौर वाले और रामनगर वाले आ जायेगे तब दिखांउगा किशोर द्वारा मुझको फोनपे जानकारी दी गई खदान में हीरा मिला है। दयाराम पटेल के पास रखा है इसको सभी पार्टनरों के साथ हीरा कार्ययाल जा कर जमा करा दीजिये में 06 सितंबर को दयाराम पटेल के पास गया और बोला कि चलो जो हीरा मिला है उस को हीरा कार्यालय में जमा करा देते है, लेकिन दयाराम के मन में खोट आ गया और वह अपनी बात से पलट गया कि कोई हीरा नही मिला, जबकि दयाराम द्वारा भेजी गई फोटो साथ में संल्गन कर रहा हूॅं ।

जिस पर अविलंब कार्यवाही करते हुये न्याय दिलाया जाये।

इस संबंध में थाना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा से चर्चा की गई तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी विधिवत जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top