Jharkhand

पूर्व मंत्री रामजी लाल शारदा के पुत्र का आकस्‍मि‍क न‍ि‍धन

मुकेश शारदा की फाइल फोटो

रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के पहले विधि मंत्री और हटिया से तीन बार विधायक रहे रामजी लाल शारदा के इकलौते सुपुत्र मुकेश शारदा का निधन गुरूवार को हृदय गति रूक जाने से हो गई।

यह जानकारी रोहित शारदा ने दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई मुकेश शारदा सुबह 7.30 बजे ठीक-ठाक स्थिति में थे। मॉर्निंग वॉक और जिम के लिए निकले थे। साथियों ने पुराना हाईकोर्ट के पास उन्हें छोड़ दिया। मुकेश वहां से वह पैदल चलकर घर तक आए। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में वे गिरे हुए पाए गए। रोहित शारदा ने बताया कि स्वर्गीय मुकेश का अंतिम संस्कार 19 सितंबर की सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा डोरंडा स्थित निवास स्थान से निकलकर हरमू मुक्ति धाम पहुंचेगी, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। मुकेश शारदा के निधन की सूचना पर केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ, भाजपा के पदाधिकारी सहित कई लोगों ने उनके आवास पहुंचकर संवेदना प्रकट की। रोहित शारदा ने बताया कि मुकेश शारदा काफी मिलनसार और सामाजि‍क प्रवृृृत‍ि के व्‍यक्ति थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी संगीता शारदा, माता उषा शारदा, बेटा गौरव शारदा और आगरा में बेटी वैभवी, दामाद सहित भरापूरा परिवार छोड गए।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top