
मुरादाबाद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शांतिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देश में एक जोनल,(नजीबाबाद/मुरादाबाद जोन) कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को युग शक्ति गायत्री चेतना केंद्र आवास विकास सिविल लाइन मुरादाबाद में किया गया। मुरादाबाद जोन के चारों उपजोन बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, नजीबाबाद, के 16 जनपदों की कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष प्रतिनिधि उत्तर जोन समन्वयक परमानंद द्विवेदी अपनी टोली के साथ शामिल रहे एवं कार्यशाला को संबोधित किया। सर्वप्रथम भारत माता, गुरु माता एवं गुरुदेव जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
परमानंद द्विवेदी ने बताया कि हम सभी की वंदनीया माताजी, अखण्ड दीपक एवं परम पूज्य गुरूदेव के आध्यात्मिक जन्म दिवस की वर्ष 2026 में जन्म शताब्दी मनाने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार युग परिवर्तन के महाअभियान में जुटा हुआ है। परमपूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य ने युग निर्माण योजना का सूत्रपात कर विचार क्रांति अभियान से जन-जन को जोड़कर मानव में देवत्व-धरती पर स्वर्ग के अवतरण का संकल्प लिया है।
इस दाैरान उपजोन प्रभारी अशोक सिंह, शांतिकुंज प्रतिनिधि संतोष व डबराल, देवदत्त नारंग, के एल त्यागी, आईपी सिंह, संतोष नारंग, डॉ प्रेमवती उपाध्याय, संदीप ओझा, हरीश वर्मा, राजीव गुप्ता, मधु कपूर, स्वाति शर्मा, पूनम चौधरी, संतोष सैनी, पूनम जौहरी, पुष्प गुप्ता, शिला त्यागी, चंद्रपाल सिंह, ओम प्रकाश गंगवार, अजय वीर सिंह, शुभम शर्मा, शकुंतला शर्मा आदि उपस्थित रहीं।———-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
