Bihar

कटिहार में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

जनप्रतिनिधि व अधिकारी

कटिहार, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों, जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूजा पंडालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने और सुरक्षा के मानकों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने पूजा पंडालों में सुरक्षा हेतु निर्धारित मापदंडों का पालन करने, ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग पर रोक लगाने, और आग बुझाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

इसके अलावा, जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को विद्युत से संबंधित मरम्मती कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। नदी के जल स्तर में वृद्धि के मद्देनजर सभी अंचलाधिकारियों को नाव परिचालन में सुरक्षा के मानकों का पालन करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

नगर आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने और पूजा पंडालों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में महापौर, उप महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top