CRIME

महिला ने प्रेम जाल मे फंसाकर युवक को किया प्रड़ताड़ित,युवक ने दुबई मे किया आत्महत्या

प्रतीकात्मक तस्वीर

-दुबई से युवक का शव पंहुचा घर

-मामले मे मृतक युवक के माँ ने दर्ज कराया एफआईआर

पूर्वी चंपारण, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार गांव के एक युवक ने दुबई मे आत्महत्या कर लिया है। मृत युवक मुन्ना आलम का पुत्र सज्जाद आलम है।

मामले मे मृतक की मां नुरैदा खातून ने थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उसका पुत्र दुबई मे करीब साढ़े तीन साल से काम करता है। बीच बीच मे वह घर आता जाता रहता था। पिछले ईद मे वह घर आया था। कुछ दिन रहकर फिर वह दुबई चला गया। घर आने जाने के दौरान गांव की एक महिला अपने प्रेमजाल मे सज्जाद को फंसा लिया। उसका शोषण करने लगी। मेरा पुत्र कुंआरा था। 13 अगस्त को सज्जाद दुबई से व्हाट्सप्प कॉलिंग कर अपनी व्यथा कहने लगा। उसने कहा कि अम्मी मै गलती कर दिया हूं। मुझे सबीना खातून परेशान कर रही है। उसके परेशान करने से मै आत्महत्या कर लूंगा।

नुरैदा ने उसे समझाया। लेकिन उसके बाद सज्जाद वही आत्महत्या कर लिया। कम्पनी से फोन आया। मामले मे मृतक की मां नुरैदा ने सबीना खातून, सरफुदीन आलम, हसीना खातून, नाजिर मियां, जालीना खातून व फिरोज मियां को नामजद किया है। उसने कहा है कि उक्त सभी ने सम्पति हड़पने के लिए एक षड्यंत्र पूर्वक उसके पुत्र को फंसाकर आत्महत्या पर मजबूर कर दिया। जिसके कारण वह आत्महत्या किया है। थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले कि अनुसन्धान कर अग्रतर कारवाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top