धर्मशाला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । तेलंगाना में आयोजित सातवीं ऑल इंडिया प्रिजन डयूटी मीट (एआईपीडीएम) में जिला कारागार धर्मशाला के कर्मी अजय बग्गा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में गोल्ड पर कब्जा जमाया है। अजय ने डयूटी के साथ गेम के बीच तालमेल बिठाकर यह जीत हासिल की है। एआईपीडीएम में जिला एवं मुक्त सुधार गृह धर्मशाला के दो खिलाड़ियों अजय कुमार व अमित शर्मा ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए बैडमिंटन में जिला कारागार को गोल्ड जिताया है। गोल्ड मैडल विजेता अजय जिला एवं मुक्त सुधार गृह धर्मशाला में वार्डर के पद पर तैनात हैं। ऊना निवासी अजय पिछले कुछ वर्षों से धर्मशाला जेल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अजय ने अपनी जीत का श्रेय स्टाफ व कोच को दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी ड्यूटी बहुत मुश्किल होती है, लेकिन धर्मशाला में स्टाफ के सहयोग और अपनी मेहनत से हम नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत पाए हैं। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही बैडमिंटन खेलते आ रहे हैं, लेकिन जब जेल वार्डर भर्ती हुए तो उन्होंने खेलना बंद कर दिया था। धर्मशाला में आने के बाद उन्होंने इंडोर स्टेडियम में फिर से प्रेक्टिस शुरू कर दी। एआईपीडीएम में गोल्ड मेडल जीतने पर गोल्ड मेडलिस्ट अजय कुमार और अमित शर्मा को 19 सितंबर को शिमला में डीजीपी से डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
