Uttrakhand

सीईओ ने राजनीतिक दलों से बीएलए की शत प्रतिशत नियुक्ति की अपील

देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, मतदेय स्थलों के पुनर्निधारण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए की शत-प्रतिशत नियुक्ति करने की अपील की।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित सीपीआई (एम) से अनंत आकाश, कांग्रेस से डॉ प्रतिमा सिंह, दिनेश सिंह, बीएसपी से सत्येंद्र सिंह, सतेंद्र, भाजपा के पुनीत मित्तल, संजीव विज और पंकज शर्मा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top