
सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । रौनक
पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता का गुरुवार
को समापन हो गया। समापन समारोह में प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में हिसार की टीम प्रथम,
फतेहाबाद द्वितीय व झज्जर तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 वर्ग झज्जर प्रथम, हिसार द्वितीय
व रोहतक तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार अंडर-19 में हिसार की टीम प्रथम, कैथल द्वितीय
व पंचकूला तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रही। विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेता
टीमों को पुरस्कृत किया।
विधायक
कादियान ने कहा कि खेलों में भविष्य सुरक्षित है। उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को सम्मान राशि
के साथ-साथ विभिन्न विभागों में नौकरी भी मिल रही है और समाज में उन्हें विशेष पहचान
मिल रही है। युवाओं का रुझान खेलों की ओर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में
प्रतिभाओं की कमी नहीं है, परंतु उचित मार्गदर्शन के अभाव में वे दम तोड़ देती हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ओलंपियन व खेल विभाग के उपनिदेशक अमित दहिया ने भी खिलाड़ियों
को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत लगातार वैश्विक पहचान बना रहा है। रौनक पब्लिक स्कूल
की प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस
अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आजाद सिंह दहिया, प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह खोखर, अनिल
वर्मा, प्रतियोगिता संयोजक देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
