Haryana

हिसार : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री दौरा कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करते अधिकारी।

21 को हिसार में दिखेगा आकाशीय रोमांच का अद्भुत नजारा : उपायुक्त

गुजवि तथा एचएयू में होने वाले कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अनीश यादव एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार

सावन ने अन्य अधिकारियों के साथ 21 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रस्तावित

दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले

भारतीय सेना की डॉट ऑन टारगेट डिवीजन तथा भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम के वरिष्ठ

अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में होने वाले

एयर शो बारे मौके का मुआयना किया।

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने गुरुवार काे सबसे पहले भारतीय सेना की डॉट

ऑन टारगेट डिवीजन तथा भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम के वरिष्ठ अधिकारियों के

साथ व्यापक चर्चा की महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में होने वाले एयर शो को लेकर

मौके का मुआयना किया। डॉट ऑन टारगेट डिवीजन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से

आगामी 21 सितम्बर को शहर एक ऐतिहासिक और मनमोहक दृश्य का गवाह बनेगा। उपायुक्त ने बताया

कि इस दिन सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने अद्वितीय और रोमांचक हवाई करतबों से आकाश को

सजाएगी तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। यह प्रदर्शन विशेषकर युवाओं में देशभक्ति,

ऊर्जा और गर्व की भावना को और अधिक प्रबल करने का उद्देश्य रखता है। एयर शो में नागरिक

एवं सैन्य गणमान्यजन, पूर्व सैनिक, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ तथा बड़ी संख्या में

आम नागरिक उपस्थित रहकर भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।

यह आयोजन न केवल डॉट ऑन टारगेट

डिवीजन और जिला प्रशासन के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह नागरिकों को एक

अविस्मरणीय अनुभव भी प्रदान करेगा। उपायुक्त अनीश यादव हवाई अड्डे के उपरांत गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जाने

वाले 75-75 सडक़ों की कारपेटिंग कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने हरियाणा

कृषि विश्वविद्यालय का दौरा कर दो दिवसीय कृषि मेले के आयोजन स्थल का निरीक्षण कर किसानों

और आगंतुकों की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उपायुक्त ने

अधिकारियों को हिदायत दी कि पार्किंग, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और सफाई की पुख्ता

तैयारियां की जाएं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top