

– सैर के साथ कराया गया स्वादिष्ट भोजन भी
इंदौर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार सेवा पर्व के अंतर्गत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंदौर शहर स्थित आस्था वृद्धा सेवा आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों को शहर की ऐतिहासिक धरोहरों की सैर कराई गई तथा उनके महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक भारत पर्यटन इंदौर ए. गोपाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को शहर की ऐतिहासिक धरोहरों एवं स्वर्णिम इतिहास से जोड़ना तथा समाज में सेवा एवं सम्मान की भावना को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ इतिहासकार जफर अंसारी ने इंदौर की ऐतिहासिक इमारतों और होलकर कालीन स्वर्णिम धरोहरों पर रोचक जानकारी साझा की तथा अपने निजी संग्रह से दुर्लभ ऐतिहासिक वस्तुओं का प्रदर्शन किया।
विशेष हेरिटेज वॉक का आयोजन प्रातः 10 बजे लालबाग पैलेस से आरंभ हुआ, जो महाराजा हरीराव होल्कर की छतरी से होकर गुजरते हुए दोपहर 12 बजे राजवाड़ा पर संपन्न हुआ। इसके उपरांत हेरिटेज वॉक का समापन किया गया। कार्यक्रम में ADTOI ट्रैवल संगठन के सहयोग से सभी प्रतिभागियों को चोटीवाला रेस्टोरेंट में भोजन कराया गया तथा पुष्पमाला एवं गुलदस्ते भेंट कर वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। इस आयोजन के माध्यम से समाज में सेवा भाव, सांस्कृतिक जुड़ाव तथा वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
