
-पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क का प्रमुख था : प्रमोद सिंहरांची, 18 सितंबर( हि.स.)। रांची से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को जांच तेज कर दी। टीम ने दानिश को साथ लेकर रांची और बोकारो जिले के पेटरवार में सीन रिक्रिएट किया। दानिश ने पेटरवार के एक बीज भंडार से विस्फोटक बनाने के लिए सामग्री खरीदी थी। स्पेशल सेल ने केस को मजबूत बनाने के लिए दानिश को रांची के तबराक लॉज और पेटरवार की दुकान ले जाकर घटनाओं का पुनरावलोकन करवाया।पुलिस ने बीज दुकानदार से पूछताछ की और विस्फोटक तैयार करने की जगह की जांच की। दानिश के कपड़े तबराक लॉज से जब्त कर लिए गए। लॉज संचालक तबरक ने बताया कि टीम ने केवल दानिश के कपड़े ही लिए और इस दाैरान दानिश भी उनके साथ था।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार, दानिश सेंट्रल लीडर था, उसका पद और आईडी गजवा लीडर का था, जबकि उसका कोड नेम सीईओ था। दानिश भारत में खिलाफत घोषित करने और गंभीर आतंकी साजिश रचने की साजिश रच रहा था। उल्लेखनीय है कि दानिश को 10 सितंबर को दिल्ली स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया था। उस से 12 दिनों तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पूछताछ की अनुमति मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
