Uttrakhand

रुड़की रामनगर कोर्ट से चार बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

-एक मुकदमे की वादिनी की करने आए थे हत्या

हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली गंगनहर पुलिस ने गोपनीय सूचना पर रामनगर कोर्ट रुडकी में छापेमारी कर चार बदमाशों को दबोचा है। आरोपितों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित हत्या के एक मामले में दर्ज मुकदमे की वादिनी की हत्या करने आए थे।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुसार पुलिस को गोपनीय इनपुट मिला कि कुछ हथियारबंद लोग वारदात करने की फिराक में रामनगर कोर्ट परिसर में हैं। सूचना पर कोतवाली गंगनहर एवं सीआईयू की संयुक्त पुलिस टीम ने रामनगर कोर्ट रुड़की परिसर में छापा मारते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से 03 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से 01 देशी पिस्टल .32 बोर, 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 05 कारतूस 315 बोर बरामद किए।

मौके से फरार हुए 02 संदिग्धों का पीछा करते हुये पुलिस टीम ने उनमें से एक को अवैध तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ लिया। जबकि एक अन्य फरार हो गया। पूछताछ करने पर सामने आया कि ये सभी थाना कनखल पर पंजीकृत मुकदमें की वादिनी की हत्या करने आये थे।

पकड़े गए आरोपितों में मनीकान्त शर्मा पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी ग्राम फिटकरी मवाना थाना इंचौली जनपद मेरठ उप्र उम्र 20 वर्ष, हर्षदीप मलिक पुत्र राजकुमार निवासी राहवती थाना बहसूमा जिला मेरठ उप्र उम्र 23 वर्ष, राजकुमार पुत्र कालू राम सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट राहवती थाना बहसूमा जिला मेरठ उप्र, उम्र 49 वर्ष और अनुज पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम झिझाडपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ उप्र उम्र 32 वर्ष शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top