
– मां विंध्यवासिनी के दरबार में नतमस्तक हुईं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष
मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गुरुवार को विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूजा-अर्चना की। उन्होंने विधिविधान से मां का दर्शन कर देश और समाज की सुख-शांति तथा समृद्धि की कामना की।
मां के दर्शन के बाद विजया रहाटकर ने विंध्य कॉरिडोर निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी की कृपा से नारी शक्ति को सदैव संरक्षण और सम्मान मिलता रहा है। यह स्थल आस्था और ऊर्जा का अद्भुत केंद्र है।
इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उनकी भावनाओं को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और यात्रा को लेकर विशेष इंतजाम किए थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
