
अजमेर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने गुरुवार को धर्मांतरण के विरुद्ध विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पारित होने पर राज्य सरकार एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आभार जताते हुए जिले में दर्ज मामलों में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर चिंता व्यक्त की।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारी शशि प्रकाश इंदौर ने कहा कि गरीब और लाचार तबके को लालच और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। ऐसी स्थिति में कठोर कानून की आवश्यकता थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पारित कराया है। इसके लिए उन्होंने सरकार और विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया कि 6 सितंबर को अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के साथ ही सुनील पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वे लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया जाएगा तथा आरोपितों की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
समाजसेविका निक्की जैन ने मदार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गरीब तबके की महिलाओं एवं मजदूरी करने वाले परिवारों को चमत्कार और प्रलोभन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। यदि इस पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो महिला शक्ति आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
प्रेस वार्ता में धर्म जागरण मंच के रामस्वरूप कूड़ी सहित एडवोकेट मीनाक्षी असावा, सुमन साहू, सुंदर प्रजापत, जितेंद्र सिंह रंडल समेत अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
