

अनूपपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि गुरूवार को तीपान नदी अंडरब्रिज के पास एक शव पड़े होने की जानकारी मिली, मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया। मृतक की पहचान कांसा निवासी 55 वर्षीय नत्थू कोल पुत्र गोलई कोल के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारभिक जाँच में मृतक नत्थू कोल ग्राम मेडियारास से अपनी ससुराल से लौट रहा था, जिसे कुछ व्यक्तियों द्वारा रेल्वे ब्रिज के पास शराब के नशे में देखे जाने पर ब्रिज पर न घूमने हेतु टोका गया था जो शराब के नशे में रेल्वे ब्रिज पर चलते समय रेल्वे ब्रिज से नीचे गिरने पर मृत्यु हो जाना पाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक नत्थू कोल देर रात अंडरब्रिज के पास स्थित रेलवे लाइन के किनारे बैठकर शराब पी रहा था।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
