HimachalPradesh

पांवटा साहिब में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

नाहन, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप के साथ धर दबोचा। टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त के दौरान बातापुल के समीप मौजूद थी। इस बीच एक व्यक्ति की तलाशी के दौरान पुलिस ने 360 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए। इसका कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट वह पेश नहीं कर सका। लिहाजा, पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दयाल सिंह (36) पुत्र श्याम लाल निवासी नाचरो, तहसील व जिला यमुनानगर, हरियाणा के तौर पर हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top