Assam

पूसीरे ने स्वच्छता ही सेवा के तहत किया पर्यावरण अनुकूल अभियान शुरू

पूसी रेलवे मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान की तस्वीर।

गुवाहाटी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने 17 सितंबर से अपने सभी मंडलों और मुख्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान शुरू किया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और स्वच्छता, स्थिरता एवं जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी स्टेशनों, ट्रेनों, कारखानों, कॉलोनियों, कार्यालयों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों में चलाया जाएगा। इस अवसर पर पूसी रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण के निर्माण के प्रति पूसी रेलवे की प्रतिबद्धता को दोहराया।

अभियान की पूरी अवधि के दौरान, पूसीरे द्वारा स्वच्छोत्सव थीम के तहत कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें स्टेशन परिसरों, रेल पटरियों, कॉलोनियों और कार्यालयों में सघन स्वच्छता अभियान, यात्रियों और स्थानीय समुदायों के लिए जागरूकता अभियान, रेल कर्मचारियों के लिए कार्यशालाएं और अनुपयोगी सामग्रियों के निपटान हेतु विशेष पहल शामिल हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 3 आर सिद्धांत – रिड्यूस, रियूज़ एंड रिसाइकल पर केंद्रित है।

मुख्यालय और सभी मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता प्रयासों में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों और आम जनता को शामिल करते हुए गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। स्वच्छता और सफाई के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए संवादात्मक सत्र, स्वच्छता शपथ और जागरूकता संदेश दिए गए। पूसी रेलवे इस जन आंदोलन में कर्मचारियों और नागरिकों दोनों को शामिल करने का हर संभव प्रयास कर रही है, क्योंकि स्थायी स्वच्छता के लिए समाज के सभी वर्गों की निरंतर भागीदारी आवश्यक है।

अभियान के पहले दिन एक विशेष पर्यावरण-अनुकूल उपाय के रूप में, पूसी रेलवे ने सभी प्रारंभिक ट्रेनों में बेडरोल के वितरण के लिए आईआईटी गुवाहाटी द्वारा निर्मित कम्पोस्टेबल बैग पेश किए। यह अभिनव कदम एकल-उपयोग प्लास्टिक को कम करने, सुदृढ़ प्रथाओं को बढ़ावा और स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय मिशन के साथ रेल सेवाओं को जोड़ने के लिए पूसी रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस तरह के पर्यावरण-अनुकूल नवाचारों को जन भागीदारी को साथ लेकर, पूसी रेलवे का लक्ष्य सुदृढ़ रेल प्रथाओं में नए मानक स्थापित करना है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top