Assam

धुबड़ी की एसपी लीना दोलै लाइन हाजिर, देबाशीष बोरा को अतिरिक्त प्रभार

Dhubri SP Leena Doley.

गुवाहाटी, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम सरकार ने गोलकगंज में हुई लाठीचार्ज की घटना के सिलसिले में धुबड़ी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) लीना दोलै को असम पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया है।

यह कदम अनुशासनात्मक कार्रवाई के तौर पर उठाया गया है। दरअसल, कोच-राजबंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर व्यापक नाराजगी सामने आई थी।

गृह एवं राजनीतिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लीना दोलै को ‘‘लोकहित’’ में अगले आदेश तक मुख्यालय से जोड़ा जा रहा है। वहीं उनकी जगह 4थी एपीबीएन, काहिलीपाड़ा (गुवाहाटी) के कमांडेंट देबाशीष बोरा को धुबड़ी एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि 10 सितम्बर को ऑल कोच-राजबंशी स्टूडेंट्स यूनियन (एकेआरएसयू) और उसके धुबड़ी पश्चिम जिला इकाई के सैकड़ों सदस्य गोलकगंज में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन तेज होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 100 से ज्यादा पुरुष और महिलाएं घायल हो गए थे। घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।

18 सितम्बर को जारी यह अधिसूचना डीजीपी, आईजीपी और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त समेत कई शीर्ष अधिकारियों को भेजी गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top