Sports

रानी रेवती देवी के खिलाड़ी छात्रों ने क्षेत्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में परचम लहराया

विजेता छात्र

प्रयागराज, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के खिलाड़ी भैया बहनों ने अपना परचम लहराया है। सरस्वती विद्या मंदिर अलीगंज लखनऊ में विद्या भारती की ओर से आयोजित 36वीं क्षेत्रीय बास्केटबॉल एवं कराटे प्रतियोगिता बालक वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 तथा बालिका वर्ग के अंडर 17 तथा कराटे में मोंटी कुमार ने अंडर-19 में विजयी होकर फाइनल में जगह बनाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में खिलाड़ी भैया बहनों की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने गुरूवार को समस्त खिलाड़ी भैया बहनों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना करते हुए अखिल भारतीय प्रतियोगिता में स्थान बनाने की कामना की।

विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग प्रथम स्थान, अंडर 17 बालक वर्ग प्रथम स्थान तथा अंडर-19 बालक वर्ग द्वितीय स्थान एवं अंडर 17 बालिका वर्ग द्वितीय स्थान एवं अंडर-19 प्रथम स्थान कराटे के भैया बहनों ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। बालकों की अखिल भारतीय प्रतियोगिता ज्वाला देवी इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं बहनों की अखिल भारतीय प्रतियोगिता सुजानगढ़ चुरु राजस्थान में सम्पन्न होगी।

उक्त प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में विद्यालय के शारीरिक आचार्य विमल दुबे एवं संतोष तिवारी के साथ-साथ प्रवीण द्विवेदी एवं रुचि चंद्रा का सहयोग सराहनीय रहा। पुरस्कार वितरण का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top