Bihar

पोषण माह के तहत पोषण मेला जागरूकता कार्यक्रम को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

अररिया फोटो:चित्रकला प्रतियोगिता

अररिया 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा एवं यूनीसेफ के सहयोग से पोषण माह के तहत पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को पलासी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।

पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम के पूर्व गुरुवार को पलासी प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के 12, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, चण्डीपुर के 15 और प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालद्वार के 11 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पलासी के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी के ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को कुछ नया चीज सीखने के लिए मिलता है। उन्होंने कहा कि इस चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों में पोषण के प्रति काफी जागरूकता आएगी।

इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सीबीसी, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने कहा कि इस चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम तीन प्रतिभागियों को शुक्रवार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित यूनीसेफ के अधिकारी आशुतोष ने बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता के थीम समझाया।

चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार रंजीत एवं शिक्षक मो. इमामुद्दीन वहीं प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, चण्डीपुर के शिक्षक नुपूर चक्रवर्ती एवं अमिताभ सक्सेना और प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालद्वार के शिक्षक पिंकी देवी, संतोष एवं शिखा उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top