
जैसलमेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जैसलमेर में मंगलवार को हुए बीएसएफ जवान के सुसाइड मामले में उसके शव को केरला लेकर जाया जा रहा है। जहां शुक्रवार को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। मृतक कॉन्स्टेबल शिन्स मोन टीएम (40) के शव को जवाहिर हॉस्पिटल से जोधपुर ले जाया गया और वहां से दिल्ली से हवाई मार्ग द्वारा केरला ले जाया जाएगा।
गौरतलब है कि शिन्स मोन का शव मंगलवार को शहर के कॉलोनी स्थित एक गेस्ट हाउस में मिला था। बताया जा रहा है कि उसने हाथ की नसें काटकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस सुसाइड के कारणों की पड़ताल कर रही है।
सीमा सुरक्षा बल की 192 बटालियन का जवान शिन्स मोन 10 सितम्बर को केरला से छुट्टी काटकर जैसलमेर लौटा था। उसने शहर स्थित कलाकार कॉलोनी के एक गेस्ट हाउस में रहने लगा। मंगलवार 16 सितम्बर को जवान कमरे में मृत मिला। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस पहुंची। गेस्ट हाउस के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर गेस्ट हाउस के कमरे को सीज कर दिया।
शहर कोतवाल प्रेमदान रत्नू ने बताया कि मृतक जवान शिन्स मोन टीएम (40) केरल के कथार कोड का रहने वाला था। वह बीएसएफ की 192 (बटालियन) में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था। वह करीब 8 महीने से जैसलमेर में पोस्टेड था। सवाना गेस्ट हाउस के मालिक ने बताया कि जवान के रूम का दरवाजा 2 दिन से नहीं खुला था। इसके बाद मंगलवार शाम करीब 5 बजे हमने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। कमरे में खून बिखरा हुआ था। बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि जवान 10 सितंबर को केरल से आया था। तब से ही गेस्ट हाउस में रुका था।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
