
उदयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के आरडीएक्स बार एंड क्लब में बुधवार तड़के हुए विवाद के बाद बाउंसरों ने छह युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना उस समय हुई जब भुवाणा निवासी कमलेश पालीवाल अपने पांच दोस्तों के साथ क्लब से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बार स्टाफ का परिचित युवक हाथ में बीयर लेकर लिफ्ट में घुसने लगा, जिसे युवकों ने रोक दिया। इसी बात पर बाउंसर भड़क उठे और बाहर निकलते ही युवकों पर हमला कर दिया।
आरोप है कि करीब दस बाउंसरों ने युवकों को घेरकर पेट और चेहरे पर मुक्के-घूंसे मारे। युवक बचने के लिए भागते रहे, लेकिन उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। घटना में कई युवकों को गंभीर चोटें आईं। भुवाणा निवासी कमलेश पालीवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि दिल्ली से आए उनके मित्र मोहित, मिलन, विकास, मोनू और रोहित भी साथ थे।
सुखेर थानाधिकारी रवीन्द्र चारण के अनुसार मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। बार को रात 11 बजे के बाद संचालन की अनुमति नहीं है, ऐसे में बार मालिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा गया है। पुलिस जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
