Uttar Pradesh

तीस बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चली मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की जेसीबी

30 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वमस्त करती मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की जेसीबी।

मुरादाबाद, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने थाना कटघर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष यहां कालोनाइजर ने बगैर नक्शा पास कराए प्लॉटिंग शुरू कर दी थी।

नगर क्षेत्र एवं अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग एवं अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देशानुसार एमडीए द्वारा सतत प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एमडीए को शिकायत मिली कि कटघर थानाक्षेत्र के ग्राम भैंसिया रफातपुर में लगभग 30 बीघा भूमि पर राजीव शर्मा द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। एमडीए ने अवैध प्लॉटिंग कर रहे जमीन स्वामी को नोटिस जारी किया था लेकिन तय समय पर उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद एमडीए वीसी ने प्रवर्तन टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एमडीए सचिव अंजूलता के नेतृत्व में गुरुवार को प्रवर्तन टीम भैंसिया रफातपुर पहुंची। टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। लोगों ने प्रवर्तन टीम को बताया कि भू स्वामी कई प्लॉट बेच चुका है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top