

कोटा, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार सुबह कोटा संभाग मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह अव्यवस्थाएं मिलीं, तो कुछ विद्यालयों की व्यवस्था देख मंत्री प्रसन्न भी हुए।
सबसे पहले मंत्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल पहुंचे। यहां प्रिंसिपल से मेगा पीटीएम की जानकारी ली। मंत्री ने पाया कि अभिभावकों के हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किए गए थे, पौधारोपण भी नहीं हुआ था और परिणाम 84% रहा। निरीक्षण में एक शिक्षक अनुपस्थित मिला तथा चार शिक्षकों के पास कक्षा में मोबाइल मिला। मंत्री के निर्देश पर उनके मोबाइल जब्त किए गए और संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।
इसके बाद मंत्री पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीपुरा पहुंचे। अचानक निरीक्षण से प्रिंसिपल भावुक हो गईं। विद्यालय का वातावरण साफ-सुथरा मिला और गणित प्रयोगशाला जैसे नवाचार भी नजर आए। छात्राओं को सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था। व्यवस्थाओं से मंत्री संतुष्ट दिखे और विद्यालय को सराहा।
इसके बाद बृजराजपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण हुआ। यहां मंत्री ने गंभीर लापरवाही पाई। बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे, कक्षाओं में शिक्षक नहीं थे और गणित शिक्षक अजय जैन मोबाइल पर व्यस्त मिले। मंत्री ने उन्हें निलंबित करने और प्रिंसिपल बिंदु अग्रवाल को तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्यालय में अनुशासनहीनता, स्टाफ की अनुपस्थिति और किराए के भवन में संचालन को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई गई।
अंत में मंत्री महावीर नगर थर्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां प्रिंसिपल सुनीता साहू को उनके कक्ष की अव्यवस्था के लिए फटकार लगाई। कक्षाओं में बच्चे तो बैठे थे, पर शिक्षकों की कमी थी। ऑनलाइन क्लास स्क्रीन पर चल रही थी, लेकिन कोई अध्यापक मौजूद नहीं था। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बताया कि निर्धारित अध्यापिका परीक्षा केंद्र की तैयारी में व्यस्त थीं। कई शिक्षक निरीक्षण की भनक लगते ही हाजिरी दर्ज कराने दौड़े। विद्यालय में पीटीएम, पौधारोपण और होमवर्क-डायरी व्यवस्था भी नहीं मिली। मंत्री ने गंदगी और अव्यवस्थाओं के लिए प्रिंसिपल को नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान जहां श्रीपुरा विद्यालय की व्यवस्थाएं उत्कृष्ट पाई गईं, वहीं सूरजपोल, बृजराजपुर और महावीर नगर विद्यालयों में अव्यवस्थाएं उजागर हुईं। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होगी।
—————
(Udaipur Kiran)
