
उदयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, डबोक पर गुरुवार को यात्री सेवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्थानीय कलाकारों ने लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मेहमानों को अभिभूत कर दिया। मेहमान भी उनके साथ थिरक उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत एयरपोर्ट निदेशक योगेश नगाइच ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की। ‘स्माइलिंग सर्विस’के तहत परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने लोकनृत्य, गीत-संगीत और नाट्य प्रदर्शन किए। कई यात्री कलाकारों के साथ झूमते नजर आए।
यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें बीपी, शुगर, नेत्र और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें मुस्कान के साथ सेवाएं देने के लिए ‘स्माइलिंग सर्विस’अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर जागरूकता पर्चे भी वितरित किए गए। निदेशक नगाइच ने कहा कि यात्री सेवा दिवस केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यात्रियों के प्रति सेवा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
