RAJASTHAN

मोसुविवि में विरोध का चौथा दिन: फाइलों से छेड़छाड़ का आरोप, दो छात्रनेता भूख हड़ताल पर

मोसुविवि में विरोध का चौथा दिन: फाइलों से छेड़छाड़ का आरोप, दो छात्रनेता भूख हड़ताल पर

उदयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के औरंगजेब संबंधी बयान को लेकर छात्रों का विरोध चौथे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को माहौल तब गरमा गया जब छात्रों ने आरोप लगाया कि बंद पड़े कुलपति सचिवालय में लाइट बंद कर दो कर्मचारी फाइलों से छेड़छाड़ कर रहे थे। इस पर छात्रों ने हंगामा किया और रजिस्ट्रार ऑफिस में गहमागहमी हो गई।

छात्र नेताओं ने सचिवालय को तुरंत सील करने की मांग उठाई। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक, सचिव गौतम बंधू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल और अन्य नेताओं ने विरोध दर्ज कराया।

वहीं, यूनिवर्सिटी मुख्य गेट पर दो छात्रनेताओं की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा धरना स्थल पर पहुंचीं और छात्रों से हालात जाने। उन्होंने संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी से फोन पर बात कर शीघ्र जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्यपाल को भेजने की मांग की। इससे पहले करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष उजागर सिंह भी छात्रों को समर्थन देने पहुंचे।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेश खटीक समेत कई कार्यकर्ता भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। लगातार विरोध के चलते आर्ट्स, लॉ, कॉमर्स और साइंस कॉलेज बंद रहे। शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य चौथे दिन भी पूरी तरह ठप रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top