RAJASTHAN

भगवान झूलेलाल का असुचंड मेला 23 को

jodhpur

जोधपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्री झूलेलाल सेवा समिति एवं श्रीमती छतीदेवी पारवानी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 23 सितंबर को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर चार स्थित झूलेलाल पार्क में सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल का असुचण्ड मेला श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।

आयोजक अशोक पारवानी व संजय रामनानी ने बताया कि सुबह दस बजे श्री राम नगर स्थित श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण कर इस महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा, शाम चार बजे सेक्टर 16 से झांकी युक्त शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी जो बिजलीघर रोड, 5वीं पुलिया, सेक्टर 9, मैन मार्केट से होती हुई मेला स्थल पहुंचेगी, शाम सात बजे पूज्य झूलेलाल की ज्योत प्रज्वलित कर पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन किया जाएगा तथा रात आठ बजे आम भंडारा का आयोजन होगा।

विजय राजू मंघानी, भरत पहलवानी, पंकज नारवानी, मोहित केसवानी, पुरुषोत्तम चेलानी, सुशील चेलानी, राधाकृष्ण मूलचंदानी, जेठानंद लालवानी, सुरेश थदानी, चेतन गंगानी की मुख्य सेवाएं रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top