Madhya Pradesh

अनूपपुर: प्रभारी मंत्री ने माई की बगिया में पूजन कर साधु-संतों का किया सम्मान

नर्मदा नदी के रामघाट में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते प्रभारी मंत्री
माई की बगिया के प्रगंण की सफाई करते प्रभारी मंत्री
भारी मंत्री साधु-संतों का सम्मान करते हुए

अनूपपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर जिले के दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को अमरकंटक स्थित माई की बगिया पहुंचकर विधिवत दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने साधु-संतों का सम्मान करते हुए उन्हें वस्त्र एवं प्रसाद भेंट किए। इसके पूर्व माई की बगिया के प्रगंण एवं नर्मदा नदी के रामघाट में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

प्रभारी मंत्री ने माई की बगिया में कहा कि साधु-संतों के आशीर्वाद से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धार्मिक स्थलों की गरिमा बनी रहती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि सभी लोग धार्मिक स्थलों की स्वच्छता एवं संरक्षण में सहयोग करें, जिससे आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हो सके। इस अवसर पर साधु-संतों ने प्रभारी मंत्री को आशीर्वाद प्रदान करते हुए पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और स्वच्छता जैसे कार्यों को समाजहित में निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।

रामघाट में झाड़ू लगाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अमरकंटक के नर्मदा नदी परिसर रामघाट में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने आमजनों से आव्हान किया कि सभी नागरिक मंदिर, बावड़ी, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों सहित सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

प्रभारी मंत्री के साथ राजस्व, वन, पुलिस विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों तथा आम नागरिकों ने भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से नर्मदा परिसर की सफाई कर स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बनाने का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान को जनसहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट,तहसीलदार कौशलेंद्र सिंह,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक चैन सिंह परस्ते, हीरा सिंह श्याम, सहित पुलिस, वन, राजस्व विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित आमजन उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top