Haryana

झज्जर : 36 घंटे से लापता मासूम की साइकिल ड्रेन में मिली, एसडीआरएफ के जवान कर रहे तलाश

ट्रेन में बच्चे को तलाश करते एसडीआरएफ के जवान।

झज्जर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार क्षेत्र के अशोक नगर से 36 घंटे पहले लापता हुए 11 वर्षीय आनंद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उत्तरी बाइपास के निकट ड्रेन में उसकी साइकिल तो मिल गई, लेकिन बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं है। उसके डूबने की पूरी आशंका जताई जा रही है। दो दिन से स्थानीय निवासियों के अलावा लाइनपार थाना पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम के साथ दिनभर सर्च अभियान चलाया। नाव की मदद से भी उसकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, बुधवार की सुबह उत्तरी बाइपास के पास बनाए जा रहे बॉक्स के नजदीक बच्चा साइकिल समेत ड्रेन में गिर गया था। उसकी साइकिल तो मिल गई, लेकिन ड्रेन में पानी करीब 10 फीट तक होने के कारण अभी बच्चे का सुराग नहीं लगा है। सुबह से शाम तक एसडीआरएफ ने नाहरा नाहरी मार्ग से लेकर छोटूराम नगर और रोहतक-दिल्ली रो तक बच्चे को तलाश किया, लेकिन अभी उसका पता नहीं चला है। बच्चे को ढूंढने में सात एसडीआरएफ के जवान, चार गोताखोर के अलावा पुलिस के जवान भी जुटे रहे। लापता आनंद लाइनपार के निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है।

मूल रूप से यह परिवार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है, लेकिन कई साल से बहादुरगढ़ के अशेाक नगर में रहता है। आनंद के पिता सुनील कुमार एचएसआई कंपनी में काम करते हैं, और मां गृहिणी हैं। सुनील के तीन बच्चे हैं। जिनमें बड़ी बेटी, उसके बाद बेटा आनंद व उससे छोटा एक और बेटा है। वार्ड-8 के पार्षद प्रवीण छिल्लर, वार्ड-6 से पार्षद राजेश तंवर भी मौके पर पहुंंचे और बच्चे रेस्क्यू टीम का सहयोग किया। बताया गया है कि आनंद बुधवार की सुबह घर से साइकिल लेकर निकला था और जब शाम तक भी वापस नहीं लौटा तो उसकी खोज शुरू की गई। जहां आनंद की साइकिल ड्रेन मेें गिरी थी, वहीं एक महिला ने उसे देखा तो उसने किसी के गिरने की भी आशंका जताई।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top