
गुवाहाटी, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुवाहाटी स्थित ‘स्नेह’ वृद्धाश्रम का दौरा किया। यह वृद्धाश्रम निराश्रित महिलाओं के लिए संचालित है।
राज्यपाल ने यहां वृद्ध माताओं के साथ समय बिताया और उनके साथ खुशी के पल साझा किए। इस अवसर पर वृद्धाश्रम की माताओं ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही, उन्होंने नरेन्द्र मोदी के विकसित और समृद्ध भारत के मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।
राज्यपाल का यह दौरा करुणा, सम्मान और उम्मीद का प्रतीक बना, जिसमें वृद्धजनों की आवश्यकताओं और संवेदनाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
