
जोधपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को पंचायत समिति केरू की ग्राम पंचायत बड़ली में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया।
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के प्रयासों का हिस्सा हैं। इन शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं सुशासन की पहुंच सुनिश्चित हुई है।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा। शिविरों में रास्ते खोलना, आपसी सहमति से विभाजन एवं नामान्तकरण,लम्बित नोटिसों की तामीली एवं फार्मर रजिस्ट्री संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र एवं स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व पट्टा वितरण और किसान गिरदावरी एप द्वारा गिरदावरी की जा रही है। शिविर में संसदीय कार्य मंत्री ने फॉर्मर रजिस्ट्री के लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने, एनएफएसए के तहत शत प्रतिशत ई- केवाईसी करने और बड़ली में स्वीकृत जीएसएस के लिए भूमि आवंटन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं और उनकी क्रियान्विति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत लाभार्थी नम्रता और विशना देवी को पॉलिसी वितरित की गई। टीबी मुक्त भारत के तहत पोषण किट का वितरण किया गया।
उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान और हरियालो राजस्थान के तहत कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण किया। शिविर में सरपंच किशनाराम कटारिया, पंचायत समिति बाबूसिंह राजपुरोहित, गोविंद टाक, सुमेर सिंह राजपुरोहित, महेन्द्र सिंह बेरू, विकास अधिकारी केरू गिरधारीराम, सहायक अभियंता (डिस्कॉम) मनीष रोहड़ीवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
