
जोधपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जोधपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की अमर्यादित भाषा को लेकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी की कथित मोहब्बत की दुकान और अशोक गहलोत की राजनीति का सच सामने है।
गुरुवार को अपने एक बयान में शेखावत ने कहा कि जोधपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की गाली-गलौज वाली भाषा हम भाजपा कार्यकर्ताओं के माता-पिता और परिवार पर अति निंदनीय, शर्मनाक और अस्वीकार्य है। लगातार हार और अपनी ही पार्टी में अकेला पडऩे की खीझ में गहलोतजी आजकल अपने खास लोगों को यही असभ्यता सीखा रहे हैं। वे जानबूझकर हमारे परिवार को निशाना बना रहे हैं। इस तरह की भाषा से हमारे परिजन अपमान महसूस करते हैं। उनके मन में आता है कि दलगत राजनीति में उन्हें क्यों बेइज्जत किया जा रहा है? केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पूरे देश में दिख रहा है कि आजकल अपशब्द और अपमान ही कांग्रेस की राजनीति का हथियार है। भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार का यह अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
