Bihar

एमजेके गर्ल्स हाई स्कुल से शुरू हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान

स्कूलो में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक

पूर्वी चंपारण,18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ गुरूवार को मोतिहारी शहर के एमजेके गर्ल्स हाई स्कुल से किया गया।इस मौके पर चिकित्सकों की टीम ने 150 से ज्यादा लड़कियो की स्वास्थ्य जांच की जिसमे एनीमिया,वजन, बीपी, लम्बाई ,टीबी, ह्रदय, आंख आदि की जांच शामिल है।इसके साथ ही छात्राओ को कई प्रकार की बीमारियों से बचाव को लेकर टीकाकरण भी कराया गया।

टीकाकरण की मॉनिटरिंग आरबीएसके डीसी डॉ शशि मिश्रा के नेतृत्व किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य लालबाबू साह ने छात्राओ को बताया की आज स्वास्थ्य विभाग के पहल पर मेडिकल कैंप कैंप लगाया गया है जिसमें सभी छात्राओ की स्वास्थ्य जाँच की जाएगी, वहीं डॉ शशि मिश्रा ने बताया की उक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक चलाई जाएगी। मौके पर डॉ अख़लाक़, खालिद अख्तर, शिक्षिका रंजना झा,अंजू, रश्मि, राजकुमार प्रसाद, प्रमोद कुमार, जौवाद हुसैन,फार्मासिस्ट शकील अनवर,एएनएम, माला कुमारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top