HimachalPradesh

राशन डिपो में अगले सप्ताह से मिलेगा सस्ता सरसों का तेल

शिमला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार ने आम उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से सरसों के तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया गया है। अब प्रदेश के सभी राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को एक सप्ताह के भीतर सरसों का तेल उपलब्ध हो जाएगा।

निगम के अनुसार उपभोक्ताओं को बाजार भाव से 20 से 30 रुपये तक सस्ता तेल मिलेगा। निगम ने तेल के टेंडर फाइनल कर कंपनियों को सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिए हैं। एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरसों का तेल 160 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से राशन डिपो में उपलब्ध होगा, जबकि फिलहाल बाजार में यह तेल 180 से 210 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है।

खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि सरसों तेल की सप्लाई का काम शुरू हो गया है और अगले सप्ताह तक सभी डिपो तक तेल पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से तेल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए शादी और अन्य समारोह में अतिरिक्त खपत की स्थिति में उपभोक्ताओं को कार्ड दिखाना होगा। डिपो होल्डर पहले लोगों से मांग एकत्रित करेंगे और उसके आधार पर तेल दिया जाएगा।

सरसों तेल के बाद खाद्य आपूर्ति निगम रिफाइंड तेल के टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है। निगम का प्रयास है कि लोगों को रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं वाजिब दामों पर लगातार मिलती रहें।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े 19 लाख राशनकार्ड परिवार हैं। इन परिवारों को पहले से ही प्रदेश सरकार की ओर से तीन दालें (मलका, माश और चना दाल), दो लीटर तेल (रिफाइंड व सरसों), चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार गेहूं और चावल उपलब्ध करवा रही है, जबकि प्रदेश सरकार की ओर से राशनकार्ड धारकों को गेहूं का आटा दिया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top