HimachalPradesh

स्कूल शिक्षा बोर्ड संघ ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में जनरल हाउस के दौरान गेट मीटिंग करते हुए कर्मचारी।

धर्मशाला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल बोर्ड के 100 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई में स्थानांतरित करने के विरोध में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी विरोध पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में वीरवार को संघ का आपात जनरल हाउस दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान बोर्ड गेट में किया गया।

शिक्षा बोर्ड संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 100 सरकारी स्कूलों को प्रदेश शिक्षा बोर्ड से सीबीएसई में स्थानांतरित करने के फैसले पर विरोध जताया गया। साथ ही भोजनावकाश के दौरान जनरल हाउस में सरकार, सीएम, शिक्षा मंत्री व अधिकारियों से इस संबंध में जोरशोर से मांग उठाने की रणनीति बनाई गई है। जबकि संघ ने मांगों पर उचित कार्रवाई न होने पर आंदोलन को चेताया है।

संघ अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि बोर्ड के तहत प्रदेश के स्कूलों में इस समय एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की किताबें ही पढ़ाई जा रही हैं तथा सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में भी यही किताबें पढ़ाई जाती हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड में क्या विशेष है जो सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। बोर्ड का कार्य परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन करना है। बोर्ड को बदलने के बजाए सरकार को स्कूलों का उत्थान करना चाहिए था, ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार आता।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top