West Bengal

चंदननगर की नाबालिग लड़की एक हफ्ते से लापता, परिवार दहशत में

हुगली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के चंदननगर की एक नाबालिग छात्रा पिछले एक सप्ताह से लापता है। घटना से परिवार पर चिंता और दहशत का साया है। लड़की के दादा-दादी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

करीब सात महीने नाबालिग छात्रा के माता-पिता का निधन हो गया था। इसके बाद वह कांटापुकुर इलाके में अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी। इमामबाड़ा के पास एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की वह कक्षा 10 की छात्रा है और इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाली थी।

परिवार के अनुसार, पिछले शुक्रवार सुबह 9 बजे वह स्कूल गई थी। घर पर उसने बताया था कि स्कूल में एक कार्यक्रम है। आमतौर पर वह स्कूल जाने-आने के लिए स्कूल वाहन का उपयोग करती थी, लेकिन उस दिन उसने दादी से 100 रुपये लेकर कहा कि वह टोटो से जाएगी। लेकिन शाम तक भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। लड़की के मामा अमित पाल को भी खबर दी गई। उन्होंने दोस्तों के साथ तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है। वहीं, उसका मोबाइल फोन बंद मिल रहा है।

शर्मिष्ठा के मामा अमित ने कहा, “एक नोट मिला है, जिसमें अंग्रेज़ी में लिखा है कि वह अपनी इच्छा से कहीं जा रही है। लेकिन वह कहां और किस हाल में है, यह समझ नहीं आ रहा। हम बेहद चिंतित हैं।” पुलिस अब मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को रामपुरहाट में एक लापता नाबालिग छात्रा का टुकड़ों में कटा शव बरामद हुआ था। इस मामले में उसी स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। इस खबर को मीडिया में देखने के बाद से ही शर्मिष्ठा का परिवार और भी ज्यादा भयभीत और असहाय महसूस कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top