
जींद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला नगर योजनाकार द्वारा शहर की दुर्गा कालोनी, रोहतक रोड, भिवानी रोड बाईपास पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माणों को गिरा दिया। जिला नगर योजनाकार को सूचना मिली थी कि दुर्गा कालोनी, रोहतक रोड, भिवानी रोड बाईपास पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही है। लोगों ने विभाग की बगैर अनुमति लिए कृषि योग्य जमीन पर अवैध निर्माण किए हुए हैं। अवैध निर्माणों को लेकर जिला नगर योजनाकार ने निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भी जारी किए और अवैध रूप से किए गए निर्माणों को हटाने के बारे में कहा।
बावजूद इसके अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने अपने निर्माणों को नहीं हटाया। वीरवार को जिला नगर योजनाकार अमला पुलिसबल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और एक-एक कर अवैध निर्माणों को गिराने काम किया। जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र नरवाना में कुछ अनाधिकृत कालोनियों का विकास किया जा रहा है। इन कालोनियों का निर्माण बिना विभाग से आवश्यक लाइसेंस, सीएलयू एवं एनओसी प्राप्त किए किया जा रहा है। जो नियमानुसार पूरी तरह से अवैध है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय द्वारा दोषियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
