RAJASTHAN

सहजयोग आत्मज्ञान की एक सहज ध्यान पद्वाति : डॉ. मीमांशा

सहजयोग आत्मज्ञान की एक सहज ध्यान पद्वाति : डॉ. मीमांशा

धौलपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहज योग परिवार के सदस्यों की बैठक गुरूवार को राजाखेड़ा बायपास धौलपुर पर हुई। बैठक में सहज योग के लाभ एवं ध्यान केंद्र के विकास पर चर्चा की गई। बैठक में डॉ. मीमांशा चंसौरिया ने बताया कि माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणित सहजयोग आत्मज्ञान की एक अत्यंत सरल, सुलभ व सहज ध्यान पद्वाति है। आज सम्पूर्ण विश्व के लगभग 180 से अधिक देशों में लोगों को सहज योग द्वारा आत्मसाक्षात्कार की प्राप्ति हुई है।

सहजयोग ध्यान केंद्र धौलपुर में भी हर रविवार नियमित रूप से चल रहा है। सपना गर्ग ने कहा कि सहयोग का नियमित ध्यान केन्द्र धौलपुर में श्याम कॉम्पलैक्स, घंटाघर रोड़ पर प्रत्येक रविवार प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे तक चलता है, जो कि पूर्णत: निःशुल्क है। कुण्डलिनी जागृति एवं आत्मसाक्षात्कार को हम सहजयोग से पा सकते है। उन्होंने धौलपुर के लोगों से अपील की कि ध्यान केंद्र आकर, स्वयं आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करें। अधिक जानकारी के लिए 9407493688 तथा 9772762255 पर सम्पर्क करें। बैठक में श्रीमती वंदना पाराशर ने बताया कि सहज ध्यान के नियमित अभ्यास से मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है। हमारा व्यक्तित्व भी प्रखर हो जाता है एवं स्मरण शक्ति का विकास होता है। सुख-शान्ति, समाधान व आनन्द की प्राप्ति होती है तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top