HimachalPradesh

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित योजनाओं की बहाली युद्धस्तर पर जारी : मुकेश अग्निहोत्री

धर्मपुर में जल परियोजनाओं को ठीक करते कर्मचारी।

शिमला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । आपदाग्रस्त धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की कुल 70 योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं जिनकी बहाली युद्धस्तर पर जारी हैं। कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी विभाग के कर्मचारियों के प्रयासों से अब तक 48 योजनाएं आंशिक रूप से बहाल कर दी गई हैं।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शेष योजनाओं भी शीघ्र बहाल कर दी जाएंगी ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने आपदा की विभीषिका में भी लगातार कार्य कर रहे विभागीय कर्मचारियों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धर्मपुर क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार हर स्तर पर सक्रिय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सभी योजनाएं पूर्ण रूप से कार्यशील कर दी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top